Loksabha Election BJP Candidate : लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज होगी जारी
Loksabha Election BJP Candidate : लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में गुरुवार (29 फ़रवरी) को भाजपा के मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की करीब 4 घंटे की बैठक हुई जिसमे प्रत्याशियों के नामो पर चर्चा की गयी । बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित BJP शासित राज्यों के CM भी मौजूद थे ।
भारतीय जनता पार्टी 2024 के Loksabha Election के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज (1 मार्च) को जारी की जाएगी वही पहली सूची में मध्यप्रदेश की 29 सीटे घोषित हो सकती है । सूत्रों के मुताबिक लिस्ट में कई दिग्गज नेताओ के नाम भी शामिल है लेकिन कुछ चेहरे बदले भी जायेंगे….पढ़िए पूरी ख़बर….
PM मोदी – वाराणसी
अमित शाह – गांधीनगर
राजनाथ सिंह – लखनऊ
स्मृति ईरानी – अमेठी
धर्मेन्द्र प्रधान – संबलपुर (ओडिशा)
ज्योतिरादित्य सिंधिया – ग्वालियर/गुना (शिवपुरी)
शिवराज सिंह चौहान – भोपाल/विदिशा
संबित पात्रा – पुरी (ओडिशा)
भूपेंद्र यादव – भिवानी बल्लभगढ़
सर्बानंद सोनोवाल – डिब्रूगढ़
रविन्द्र रैना – राजौरी-अनंतनाग
ओम बिरला – कोटा
मनोज तिवारी – नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली
परवेश वर्मा – साऊथ दिल्ली
पवन सिंह – आसनसोल
गोपाल भार्गव – सागर
क्या भोपाल से मिलेगा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को टिकट ?
सूत्रों के मुताबिक लिस्ट में भोपाल से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटा जा सकता है क्योकि पैनल में भोपाल से जिन नेताओं के नाम भेजे गए हैं, उनमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, भोपाल बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का नाम शामिल है ।
बता दें की विधानसभा चुनाव में जिन सांसदों के नाम थे उनका इस बार की सांसदी में टिकट कटना तय है लगभग 50 फीसदी मौजूदा सांसदों के नाम इस बार की लिस्ट में नही है ।
