CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक और बड़ा निर्णय लिया हैं। निर्णय यह है कि कभी भी उनका काफिला गुजरेगा तो ट्रेफिक को नहीं रोका जाएगा। सीएम ने अब वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए ये कदम उठाया है। वीआईपी कल्चर खत्म करते हुए जहां खुद अपनी कार रेड सिग्नल पर रोकी, वहीं ऐलान किया कि उनकी सरकार में किसी भी तरह का वीआईपी कल्चर नहीं रहेगा। वह चाहे मुख्यमंत्री हों या मंत्री, आईएएस, आईपीएस सभी सामान्य व्यक्ति की तरह ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे।
देशभर में वीआईपी के गुजरने पर यातायात बाधित हो जाता है, जिससे हजारों लोगों को परेशानी होती हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने इसे कुप्रथा बताते हुए इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी। उन्होंने कहा कि अब चाहे मैं भी किसी सडक़ से गुजरूं न यातायात रोका जाएगा। रेड सिग्नल पर उनका काफिला भी आम लोगों की तरह रुकेगा। इसी तरह कोई मंत्री हो या अन्य वीआईपी सामान्य व्यक्ति की तरह रेड सिग्नल का पालन करेगा।
केवल प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि अगर राज्य में प्रधानमंत्री या कोई केंद्रीय मंत्री आता है तो प्रोटोकॉल के तहत उसका पालन किया जाएगा। इसी के चलते बुधवार रात मुख्यमंत्री शर्मा जब बाड़मेर से लौटे तो जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएसी चौराहे पर रेड लाइट पर सीएम का काफिला रुका। आम लोगों की तरह रुके मुख्यमंत्री को देख लोग हैरान रह गए। वहीं इस दौरान सीएम की सुरक्षा में पूरा काफिला भी रेड लाइट पर रुका रहा।
इसे भी पढ़ें https://khabarconnection.com/1057/