न्यूज डेस्क: 22 जनवरी को राम मंदिर में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, लेकिन भक्तो के लिए रामलला के दर्शन के लिए क्या क्या नियम एवं टाइमिंग और बुकिंग है यह जानकारी हो जरूरी है, ताकि दर्शन आसानी से हो सके। तो आइए जानते हैं दर्शन के लिए बनाए गए नियम और टाइम – टेबल के बारे में जानते हैं।
आरती की टाइमिंग :-
भक्तो के लिए सारी सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आरती, एवं बुकिंग के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके कारण घर बैठे आरती कर सकते है।
सुबह (जागरण) आरती – 6:30 AM
दोपहर ( भोग) आरती – 12:00 AM
शाम (संध्या) आरती – 7:30 PM
दर्शन के लिए ऐसे करें बुकिंग
• भक्तों को सबसे पहले मंदिर की ऑफिशल वेबसाइट www.srjbtkshetra.org पर जाना होगा।
• फिर अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके ओटीपी जनरेट करें और रजिस्ट्रेशन करें
• अब My profile पर जाएं और आरती या दर्शन के लिए
• मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले आपको मंदिर काउंटर से अपना पास लेना होगा।
500 साल बाद आए ये दिन
भक्तो की आंखे तरस गई थीं अपने रामलला को देखने के लिए, जिसके कारण भक्तो के बीच खुशी , उत्साहन देखने को मिला। इसी के साथ हर्षो उल्लास से वह अपने रामलला से मिलने के लिए बेचैन है। राम मंदिर में इन्ही भक्तो के लिए श्री राम के बालरूप का दर्शन उनके लिए बिल्कुल निशुल्क है। किसी किस्म का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। लेकिन मंदिर के कुछ नियम कानून बनाए गए है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि मंदिर में अंदर प्रवेश होने के लिए (Pass) लेना होगा, जिसके पास ये (Pass) होगा उसको ही अंदर जाने दिया जाएगा।
